गोस्वामी तुलसीदासकृत श्रीरामचरितमानस से सुन्दरकाण्ड
(हिन्दी व्याख्या)
श्रीरामचरितमानस वाल्मीकि रामायण पर आधारित महाकाव्य है जिसकी रचना 16 वीं शताब्दी में गोस्वामी तुलसीदास जी ने की।अवधि बोली में रचित यह ग्रन्थ तुलसी रामायण के नाम से जाना जाता है और अगणित भारतीय घरों में प्रतिदिन भक्ति-भाव से गाया जाता है। वाल्मीकि रामायण की भाँति यह महाकाव्य सात सोपानों में रचा गया है। इस कार्यक्रम में श्रीमती उमा शर्मा के साथ श्रीरामचरितमानस से सुन्दरकाण्ड की कथा के पठन - श्रवण - भाव गायन - अर्थ विवेचन का भरपूर आनन्द उठायें। Sriramcharitmanas is a 16th century mahakavya by Goswami Tulsidas, based on the Valmiki Ramayana. Written in Awadhi, it is popularly known as Tulsi Ramayan, and is chanted daily in countless households across Bharata. Comprising 7 cantos, it mirrors the structure of Valmiki's Ramayana. In this course, Smt. Uma Sharma brings out the story of Sundarakanda (Sriramcharitmanas) in rich flavours.
What will you gain from this course? (Key Benefits / Learning Outcomes)
What are the materials/support you get?
What are the prerequisites to get the best out of this course? (Eligibility)
हाँ। कार्यक्रम के अन्त में कम्प्युटर पर आधारित (MCQs) टेस्ट होगा और उसमें 60% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने पर आपको व्योम लैब की ओर से ई-प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।
Yes. There will be an Assessment conducted at the end of the course, and you will get an e-certificate from Vyoma Labs if you clear the assessment with 60% or more marks.