[email protected] +91 94808 65623

गोस्वामी तुलसीदासकृत श्रीरामचरितमानस से सुन्दरकाण्ड 

(हिन्दी व्याख्या)

Sundarakanda from Sriramcharitmanas of Goswami Tulsidas (Hindi explanation)

श्रीरामचरितमानस वाल्मीकि रामायण पर आधारित महाकाव्य है जिसकी रचना 16 वीं शताब्दी में गोस्वामी तुलसीदास जी ने की।अवधि बोली में रचित यह ग्रन्थ तुलसी रामायण के नाम से जाना जाता है और अगणित भारतीय घरों में प्रतिदिन भक्ति-भाव से गाया जाता है। वाल्मीकि रामायण की भाँति यह महाकाव्य सात सोपानों में रचा गया है। इस कार्यक्रम में श्रीमती उमा शर्मा के साथ श्रीरामचरितमानस से सुन्दरकाण्ड की कथा के पठन - श्रवण - भाव गायन - अर्थ विवेचन का भरपूर आनन्द उठायें।
Sriramcharitmanas is a 16th century mahakavya by Goswami Tulsidas, based on the Valmiki Ramayana. Written in Awadhi, it is popularly known as Tulsi Ramayan, and is chanted daily in countless households across Bharata. Comprising 7 cantos, it mirrors the structure of Valmiki's Ramayana. In this course, Smt. Uma Sharma brings out the story of Sundarakanda (Sriramcharitmanas) in rich flavours.

Type
Subject
Level
Language
No of Enrollment
Duration
No of Lectures

Schedule of Classes

About the Course

What will you gain from this course? (Key Benefits / Learning Outcomes)

  • रामकथा का हृदय कहे जाने वाले सुन्दरकाण्ड के तत्त्वार्थ का केवल 12 सत्रों में रसास्वादन एवं रामभक्ति में दृढ़ता |
  • हनुमत् चरित से बल-बुद्धि-विवेक-उत्साह-पराक्रम आदि की प्रेरणा एवं जीवन में आने वाली कठिनाइयों का सामना करने की क्षमता का विकास |
  • रामचरितमानस की दोहा-छंद-चौपाईयों को भाँति-भाँति से गाने का अनुभव और आनन्द |
  • तुलसी काव्य की सराहना और अत्यन्त सरल-सरस-समृद्ध अवधि भाषा की सौन्दर्यानुभूति |


  • Experience the essence of Sundarakanda, which is the heart of Ramayana, in just 12 sessions and get firmly established in Ramabhakti. 
  • Overcome challenges & obstacles in life drawing inspiration from the wisdom, courage, strength and devotion of Hanuman. 
  • Enjoy examples of multiple types of recitations of the shlokas, dohas and chaupais of the Ramcharitmanas.
  • Appreciate the beauty of Tulsidas’ poetry, and the richness of Awadhi language.

What are the materials/support you get? 

  • प्रत्यक्ष प्रसारित संवादमूलक कक्षाएं, प्रश्नोत्तर के अवसर एवं शिक्षिका द्वारा ईमेल से शङ्का समाधान |
  • कोई कक्षा छूट जाने की स्थिति में अथवा पुनः श्रवण हेतु दृश्य-श्रव्य रिकॉर्डिंग की उपलब्धता | 
  • कक्षा प्रस्तुतियाँ PDF के रूप में |
  • Live, interactive learning sessions with opportunities to raise your doubts and get them clarified directly from the teacher through email.
  • Anytime access to recordings of both Video and Audio for repeated listening or catching up with missed portions.
  • Presentations used for the classes in PDF format.

What are the prerequisites to get the best out of this course? (Eligibility)

  • बोलचाल की हिन्दी भाषा का सामान्य ज्ञान 
  • Ability to understand basic spoken Hindi.
Visual Design Sundarakanda from Sriramcharitmanas of Goswami Tulsidas (Hindi explanation)

About the Teacher

Know More about the Course

गोस्वामी तुलसीदास एक प्रेरक सन्त कवि, विचारक के रूप में भक्ति साहित्य और अध्यात्म में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए प्रसिद्ध हैं। उनका जन्म 1532 में उत्तर प्रदेश में हुआ। तुलसी ने रामायण कथा को अपनी महान कृति रामचरितमानस महाकाव्य के रूप में हिन्दी भाषा की एक बोली अवधि में लिखने के लिए ख्याति प्राप्त की।श्रीरामचरितमानस अपने काव्य-सौष्ठव, गहन आध्यात्मिक पैठ और सांस्कृतिक प्रभाव के कारण जन-मानस में अत्यन्त लोकप्रिय है। हनुमान चालीसा तुलसी की सबसे लोकप्रिय  रचनाओं में से है, जिसे लाखों लोगों द्वारा प्रतिदिन गाया जाता है। वाल्मीकि रामायण की तरह से श्रीरामचरितमानस भी सात काण्डों में विभक्त है, जैसे - बालकाण्ड, अयोध्या काण्ड, अरण्यकाण्ड, किष्किन्धाकाण्ड, सुन्दरकाण्ड, लंकाकाण्ड और उत्तरकाण्ड। सुन्दरकाण्ड श्रीरामचरित मानस का पंचम भाग है और इसका इस महाकाव्य में अत्यन्त विशिष्ट स्थान है।  इसमें मुख्य रूप से हनुमान जी द्वारा जनकनन्दिनी सीता की खोज के लिए की गयी लंका यात्रा का वर्णन किया गया है और इस अभियान के अन्तर्गत हुए उनके साहसिक कृत्यों और मुठभेड़ों का वर्णन किया गया है।        

Goswami Tulsidas was an inspirational saint, poet, and philosopher renowned for his profound contributions to literature and spirituality. He was born in 1532 in Uttar Pradesh. He is best known for his magnum opus, the “Sriramcharitmanas," a retelling of the Ramayana in the Awadhi dialect of Hindi. The Ramcharitmanas is extremely popular among the masses and is celebrated for its poetic brilliance, spiritual depth, and cultural impact. Apart from the Ramcharitmanas, Tulsidas composed numerous other works, including devotional stotra-s, philosophical treatises, and commentaries. Hanuman Chalisa is one of his most popular compositions, chanted daily by millions of devotees. Like the Valmiki Ramayana, Ramcharitmanas is divided into 7 sections or kandas, called the Balakanda, Ayodhyakanda, Aranyakanda, Kishkindhakanda, Sundarakanda, Lankakanda and Uttarakanda. The Sundarakanda is the fifth section of the Ramcharitmanas, and it occupies a significant place in the epic poem. It primarily focuses on the journey of Hanuman to Lanka in search of Sita, and is filled with beautiful descriptions of Hanuman's heroic deeds and his encounters during his mission.

इस कार्यक्रम में श्रीरामचरितमानस के सम्पूर्ण सुन्दरकाण्ड पाठ के साथ-साथ निम्नांकित का समावेश रहेगा |
  • तुलसीदासजी एवं श्रीरामचरितमानस का संक्षिप्त परिचय
  • सुन्दरकाण्ड की महिमा
  • सम्पूर्ण 1-60 दोहों का पठन - श्रवण - भाव गायन - अर्थ विवेचन 
This course covers the entire Sundarakanda of Ramcharitmanas which includes -
  • A brief introduction about Tulsidas and the Ramcharitmanas
  • The significance of the Sundarakanda.
  • Dohas 1 - 60 covered through reading - listening - singing -meaning

हाँ। कार्यक्रम के अन्त में कम्प्युटर पर आधारित (MCQs) टेस्ट होगा और उसमें 60% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने पर आपको व्योम लैब की ओर से ई-प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। 

Yes. There will be an Assessment conducted at the end of the course, and you will get an e-certificate from Vyoma Labs if you clear the assessment with 60% or more marks.

1. सूची में ऊपर जाएं और निःशुल्क नामांकित हों ( "Enroll for Free")  बटन पर क्लिक करें 
2. यदि अभी आपने प्रवेश नहीं लिया है तो आप प्रवेश ले सकते हैं। यदि आप नए उपयोक्ता हैं तो आप 2 मिनट से कम समय में अपना अकाउंट निःशुल्क  खोल सकते हैं।
3. एक बार नामांकन हो जाने पर आप अपने  सीखने के नियंत्रणपट्ट से समस्त सामग्री तक पहुँच सकते हैं। 
4. कोई समस्या अथवा प्रश्न हो तो आप हमारे  FAQ पृष्ठ /सहायक वीडियो देखे। 

1. Scroll above and Click on the "Enrol for Free" button.
2. If you have not signed in, you can sign in. If you are a new user, you can get a new account for free in less than 2 minutes.
3. Once you enroll, you can access all materials from your learning dashboard.
4. For any issues/questions, please check our FAQ pageHelp-videos

Course Content

To access the content please enrol to the course and go to ‘My Account’/ Learning page.