[email protected] +91 94808 65623

श्रीमद्भगवद्गीता हिंदी व्याख्या – भाग १ (अध्याय १–६)

Srimad Bhagavad Gita Hindi Explanation – Part 1 (Chapters 1-6)

श्रीमद्भगवद्गीता स्वयं वासुदेव भगवान श्रीकृष्ण की वाणी से निःसृत एक दिव्य ग्रन्थ है, जो हर व्यक्ति के लिए आत्म-प्रबंधन का एक गहरा साधन है।। इस परम पूज्य ग्रन्थ का अध्ययन सारे संशय छिन्न करता है तथा जीवन को उद्देश्यपूर्ण बनाने के लिए मार्गदर्शन करता है। यह कोर्स व्योम द्वारा प्रस्तुत तीन भागों की शृंखला का पहला भाग है। इसमें आप गीता के श्लोकों को उनके मूल रूप में और सरल हिंदी अर्थों सहित समझ सकेंगे। इस भाग में श्रीमती उमा शर्मा और श्रीमती सुनयना रॉय चौधरी अध्याय १ से ६ तक के श्लोकों का अध्ययन कराएँगे और आज के सन्दर्भ में गीता की प्रासंगिकता को स्पष्ट करेंगे।
Srimad Bhagavad Gita, emanating directly from Bhagavan Sri Krishna, is a divine scripture and a profound tool of self-management for every human being. The study of this revered Grantha helps dispel all doubts and provides clarity for leading a purposeful life. This course is the first part of a three-part series presented by Vyoma, offering a unique opportunity to understand the shloka-s of Gita in their original, divine form and their meanings in simple Hindi. In this part, Smt. Uma Sharma and Smt. Sunayana Roy Choudhury will guide learners through the shloka-s from Chapters 1 to 6, while also highlighting the relevance of the Gita in today’s context.

Type
Subject
Level
Language
No of Enrollment
Duration
No of Lectures

Schedule of Classes

About the Course

यह पाठ्यक्रम आपको क्या सिखाएगा ? (मुख्य लाभ)

  •  गीता के गहन ज्ञान से परिचय : सरल हिंदी में श्रीमद्भगवद्गीता के पहले छह अध्यायों का अध्ययन करना
  • दार्शनिक आधारों की समझ : श्रीमद्भगवद्गीता के दार्शनिक मूल सिद्धांतों को समझना
  • व्यावहारिक ज्ञान : प्रवृत्ति और निवृत्ति दोनों का संतुलित अभ्यास, भक्ति, कर्म, ज्ञान और योग के समन्वय से व्यावहारिक कौशल विकसित करना
  • व्यक्तित्व विकास : गीता के सिद्धांतों को अपनाकर अपने विचारों और निर्णयों में सकारात्मक परिवर्तन लाना 
  • आध्यात्मिक उन्नति : भगवान श्रीकृष्ण के शाश्वत उपदेशों को आत्मसात करके आध्यात्मिक प्रगति करना
  • ज्ञान विस्तार : गीता के मूल श्लोकों को याद करने और उनके गहरे अर्थ को समझने की प्रेरणा प्राप्त करना   

What will you gain from this course? (Key Benefits / Learning Outcomes)

  • Exposure to the Profound Wisdom of the Gita: Learning the first six chapters of the Srimad Bhagavad Gita in simple Hindi.
  • Understanding the Philosophical Foundations of Srimad Bhagavad Gita.
  • Practical Wisdom: Exploring pravritti (engagement in the world) and nivritti (withdrawal), while cultivating balanced practical skills through the integration of devotion, action, knowledge, and yoga.
  • Personality Development: Adopting the principles of the Gita to bring about positive transformation in thoughts and decision-making.
  • Spiritual Growth: Internalising the eternal wisdom of Sri Krishna’s teachings to pave the way for spiritual advancement.
  • Knowledge Expansion: Developing interest and inspiration to memorise the original verses of the Gita and understand their deeper meaning.

इस पाठ्यक्रम में आपको क्या-क्या मिलेगा?

  • विशेषज्ञों द्वारा तैयार किया गया पाठ्यक्रम : प्रामाणिक एवं गहन अध्ययन हेतु विद्वानों एवं विषय विशेषज्ञों द्वारा सावधानीपूर्वक तैयार और जांचा गया सुव्यवस्थित पाठ्यक्रम। 
  • रिकॉर्डिंग्स की उपलब्धि : कोई कक्षा छूट गई हो या पुनः अभ्यास करना हो, सभी सत्रों की रिकॉर्डिंग्स और पाठ्यसामग्री कभी भी, अपनी गति से देखें।
  • सीधी, संवादात्मक कक्षाएँ : लाइव ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से गुणवत्ता युक्त शिक्षा, जहाँ प्रश्न पूछने, चर्चा करने और जिज्ञासा प्रकट करने को प्रोत्साहन मिलता है।

What are the materials/support you get? 

  • Expert-Curated Content : Comprehensive and well-structured course content, carefully reviewed by scholars and subject experts to ensure authentic learning.
  • Unlimited Access to Recordings - : Missed a class or want to revise? Access all session recordings and course content anytime, at your own pace.
  • Live, Interactive Sessions : High quality learning through live online classes that encourage questions, discussions, and curiosity.

इस पाठ्यक्रम के लिए क्या पात्रता आवश्यक है ?

  • बोलचाल की हिन्दी भाषा का सामान्य ज्ञान   

What are the prerequisites to get the best out of this course? (Eligibility)

  • Ability to understand basic spoken Hindi 

    इस पाठ्यक्रम को पूरा करने के लिए कितना प्रयास आवश्यक है ?

    यह 3-क्रेडिट का पाठ्यक्रम है, जिसमें कुल लगभग 90 घंटे का विद्यार्थी-प्रयास अपेक्षित है।
    प्रयास का विभाजन:
    • व्याख्यान (रिकॉर्ड किए गए पाठ) - 48 घंटे
    • स्व-अध्ययन - 30 घंटे
    • मूल्यांकन - 12 घंटे

    3-क्रेडिट  - 90 घंटे (लगभग)के अध्ययन-प्रयास के बराबर होता है। इसमें सभी प्रकार की शिक्षण गतिविधियाँ शामिल हैं, जैसे कि लाइव सत्रों में भाग लेना, रिकॉर्ड किए गए पाठों को सुनना, और पाठ्यक्रम से संबंधित मूल्यांकन कार्य पूरा करना।

    What is the effort required to complete this course?

    This is a 3-credit course, with a total expected student effort of 90 hours.
    Effort Breakup
    • Lectures - 48 hours
    • Self-Study - 30 hours
    • Assessments - 12 hours

    3 Credits - 90 hours (approx.) of learner-effort comprising all learning activities which is inclusive of attending live sessions, listening to the recorded class material and completing the assessments prescribed for the course.

    Visual Design Srimad Bhagavad Gita Hindi Explanation – Part 1 (Chapters 1-6)

    About the Teacher

    Know More about the Course

    श्रीमद्भगवद्गीता एक ऐसा उपदेश है जो वासुदेव भगवान श्रीकृष्ण की वाणी से निःसृत है। अठारह अध्यायों एवं सात सौ श्लोकों का यह एक संवाद है जो कि कुरुक्षेत्र के मैदान में युद्ध की आपातस्थिति में श्रीकृष्णार्जुन के मध्य हुआ।
    श्रीमद्भगवद्गीता महर्षि वेदव्यास विरचित ‘महाभारत’ नामक महाकाव्य का एक अंश है। महाभारत के ‘भीष्मपर्व’ के 23 से 40 तक के 18 अध्याय गीता के नाम से जाने जाते हैं।
    श्रीमद्भगवद्गीता एक सर्वशास्त्रमय ग्रन्थ है। गीता की गणना प्रस्थानत्रयी में की जाती है। श्रीमद्भगवद्गीता भारत ही नहीं अपितु पूरे विश्व में सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला आध्यात्मिक ग्रन्थ है। विश्व की लगभग सभी भाषाओं में इसका अनुवाद हो चुका है।
    गीता का ज्ञान मुक्ति द्वार खोलने वाली कुंजी माना जाता है। यह आत्मा और परमात्मा के स्वरूप तथा उनके संबंध को स्पष्ट रूप से समझाता है । यह जीवन और मृत्यु के विषय में गहरा मार्गदर्शन देता है। गीता की शिक्षाएँ कर्म (कर्तव्य) के नियम बताती हैं और यह बताती हैं कि हमें जीवन कैसे जीना चाहिए। इसमें ज्ञान, भक्ति और कर्म इन तीनों मार्गों का सुंदर समन्वय किया गया है।
    Srimad Bhagavad Gita is a divine discourse emanating from the words of Sri Krishna, delivered on the battlefield of Kurukshetra in a moment of crisis during the war. The dialogue takes place between Sri Krishna and Arjuna in the form of 18 chapters and 700 verses.
    Srimad Bhagavad Gita is a part of the grand epic Mahabharata, written by Sage Vyasa. Specifically, it forms chapters 23 to 40 of the Bhishma Parva of the Mahabharata, collectively known as the Bhagavad Gita.
    The Bhagavad Gita is a comprehensive scripture encompassing all branches of knowledge. It is included in the Prasthanatrayi, the three foundational texts of Vedantic philosophy. It is not only the most widely read spiritual text in India but also across the world, with translations available in almost every language.
    The knowledge of the Gita is considered a key that unlocks the gates to liberation (moksha). It provides clear understanding of the nature of the soul (atman) and the supreme being (Paramatma), their relationship, and offers profound guidance on life and death. The teachings of the Gita encompass the code of conduct for actions (karma), and are a directive from the divine on how to lead life. It beautifully integrates the paths of knowledge (jnana), devotion (bhakti), and action (karma).

    श्रीमद्भगवद्गीता : ग्रन्थ व ग्रन्थकार परिचय 
     गीता ज्ञान की पृष्ठभूमि,     
    ग्रन्थ माहात्म्य व फलश्रुति 
    श्रोता वक्ता अधिकारी कौन?
    अध्याय 1 - अर्जुन विषादयोग (श्लोक 01-47)
    अध्याय 2 - सांख्ययोग (श्लोक 01-72)
    अध्याय 3 - कर्मयोग (श्लोक 01-43)
    अध्याय 4 - ज्ञान कर्म संन्यासयोग (श्लोक 01-42)
    अध्याय 5 - कर्म संन्यासयोग (श्लोक 01-29)
    अध्याय 6 - आत्मसंयमयोग (श्लोक 01-47)

    Srimad Bhagavad Gita: Introduction to the Text and the Author
    Background of Gita’s Wisdom
    Mahatmya (Greatness of the Text) and Phalashruti (Benefits of Study)
    Who is the Qualified Listener, Speaker, and Recipient?
    Chapter 1 – Arjuna Vishada Yoga (Verses 01–47)
    Chapter 2 – Sankhya Yoga (Verses 01–72)
    Chapter 3 – Karma Yoga (Verses 01–43)
    Chapter 4 – Jnana Karma Sannyasa Yoga (Verses 01–42)
    Chapter 5 – Karma Sannyasa Yoga (Verses 01–29)
    Chapter 6 – Atma Samyama Yoga (Verses 01–47)

    हाँ। इस पाठ्यक्रम में दो मध्यावधि (इंटरमीडिएट) मूल्यांकन होंगे, प्रत्येक 25 अंकों के, और एक अंतिम मूल्यांकन होगा, जिसका मूल्य 50 अंक है। जो विद्यार्थी उपरोक्त सभी मूल्यांकनों को पूरा करेंगे और कुल औसत ६०% या उससे अधिक अंक प्राप्त करेंगे, उन्हें व्योम लॅब्स द्वारा ई-प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा।

    Yes. There will be two Intermediate (Mid-Term) Assessments for 25 marks each and one Final Assessment for 50 marks. Learners who have completed all the above assessments and secured an overall average score of 60% or more marks will be issued E-certificates by Vyoma Labs.

    1. सूची में ऊपर जाएं और 'निःशुल्क नामांकित हों' ('Enrol for Free')  बटन पर क्लिक करें।
    2. यदि अभी आपने प्रवेश नहीं लिया है तो आप प्रवेश ले सकते हैं। यदि आप नए उपयोक्ता हैं तो आप 2 मिनट से कम समय में अपना अकाउंट निःशुल्क खोल सकते हैं।
    3. एक बार नामांकन हो जाने पर आप अपने  सीखने के नियंत्रणपट्ट से समस्त सामग्री तक पहुँच सकते हैं। 
    4. लाइव सत्रों में शामिल होने की प्रक्रिया समझने के लिए इस वीडियो को देखें: https://youtu.be/5DYXXyWSVEY।
    5. कोई समस्या अथवा प्रश्न हो तो आप हमारे  FAQ पृष्ठ /सहायक वीडियो देखे। 
    1. Scroll above and Click on the "Enrol for Free" button.
    2. If you have not signed in, you can sign in. If you are a new user, you can get a new account for free in less than 2 minutes.
    3. Once you enrol, you can join the live sessions and access all class recordings from your learning dashboard.
    4. To understand the steps involved in joining live sessions, watch this video: https://youtu.be/5DYXXyWSVEY.
    5. For any issues/questions, please check our  FAQ page /Help-videos .

    Course Content

    To access the content please enrol to the course and go to ‘My Account’/ Learning page.