"समय संस्कृत कहानियों का" -
हितोपदेश - मित्रलाभ (हिन्दी विवरण)
मित्रलाभ की कथायें पढें, संस्कृत कौशल बढ़ाएँ
हितोपदेश, नैतिक ज्ञान का अमर संस्कृत ग्रंथ जो रोचक कहानियों के माध्यम से जीवन जीने की कला सिखाता है । परंपरागत रूप से यह चार भागों में विभाजित है — मित्रलाभ (मित्रों की प्राप्ति), सुहृद्भेद (मित्रों का वियोग), विग्रह (युद्ध) और संधि (शांति) । यह जीवन में कैसे व्यवहार किया जाए सिखाता है और मानव आचरण का व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करता है ।
इस पाठ्यक्रम में मित्र लाभ खंड का अध्ययन डॉ. लीना दोशी के मार्गदर्शन में किया जाता है, जिनके इंटरैक्टिव सत्र संस्कृत सीखने को रोचक और व्यावहारिक बनाते हैं ।
इस पाठ्यक्रम में शिक्षार्थी संस्कृत में कहानियाँ सुनेंगे, समझेंगे और स्वयं अभिव्यक्त करेंगे । इससे उनमें आत्मविश्वास, सहज प्रवाह और स्वाभाविक अभिव्यक्ति का विकास होगा । कथा-आधारित शिक्षण और संवादात्मक अभ्यास अध्ययन और वाणी के बीच की दूरी को कम करते हैं, जिससे संस्कृत एक वास्तव में जीवंत और अभिव्यक्तिपूर्ण भाषा बन जाती है । यह पाठ्यक्रम उन व्यवसायिक जनों, गृहिणियों, विश्वविद्यालय के छात्रों और निजी सभाओं के विद्यार्थियों के लिए विशेष रूप से उपयुक्त है, मूल ग्रंथ से हितोपदेश का अध्ययन करना चाहते हैं ।
Hitopadesha, a timeless Sanskrit classic of moral wisdom which teaches the art of living through its interesting stories. Traditionally divided into four parts, Mitra Labha (Gaining Friends), Suhrd-bheda (Losing Friends), Vigraha (War), and Sandhi (Peace), it offers profound insights into human nature and relationships.
This course delves into the Mitra Labha section under the guidance of Dr. Leena Doshi, whose interactive sessions makes Sanskrit learning both enjoyable and practically applicable. Learners will listen, comprehend, and narrate stories in Sanskrit, gaining confidence, fluency, and natural expression. Story-based learning and interactive dialogue bridge the gap between study and speech, making Sanskrit a truly living and expressive language. This course is ideal for professionals, homemakers, university students, and private sabha learners who wish to study Hitopadesha from the original text.
संस्कृत में अपने मौलिक विचारों को सहज रूप से व्यक्त करने की क्षमता विकसित करना ।
संस्कृत में किसी भी कहानी या विचार को समझकर उसे अपनी भाषा में दोहराने की योग्यता प्राप्त करना ।
विभिन्न प्रकार की अभिव्यक्तियों को सहजता से अपनाकर वाणी में विविधता लाना ।
प्राचीन नीति के व्यावहारिक ज्ञान की सराहना करें और उसे आधुनिक जीवन से जोड़ना ।
What will you gain from this course? (Key Benefits / Learning Outcomes)
इस पाठ्यक्रम में आपको क्या-क्या मिलेगा ?
विशेषज्ञों द्वारा तैयार किया गया पाठ्यक्रम – प्रामाणिक एवं गहन अध्ययन हेतु विद्वानों एवं विषय विशेषज्ञों द्वारा सावधानीपूर्वक तैयार और जांचा गया सुव्यवस्थित पाठ्यक्रम ।
रिकॉर्डिंग्स की उपलब्धि – कोई कक्षा छूट गई हो या पुनः अभ्यास करना हो, सभी सत्रों की रिकॉर्डिंग्स और पाठ्यसामग्री कभी भी, अपनी गति से देखें ।
सीधी, संवादात्मक कक्षाएँ – लाइव ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से गुणवत्ता युक्त शिक्षा, जहाँ प्रश्न पूछने, चर्चा करने और जिज्ञासा प्रकट करने को प्रोत्साहन मिलता है ।
What are the materials/support you get ?
इस पाठ्यक्रम के लिए क्या पात्रता आवश्यक है ?
लकार, विभक्ति और समास की बुनियादी समझ रखने वाले, तथा संस्कृत भारती की कोविद परीक्षा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले ।
What are the prerequisites to get the best out of this course? (Eligibility)
इस पाठ्यक्रम को पूरा करने के लिए कितना प्रयास आवश्यक है ?
• यह 3-क्रेडिट का पाठ्यक्रम है, जिसमें कुल लगभग 90 घंटे का विद्यार्थी-प्रयास अपेक्षित है ।
• हमारे सिस्टम में प्रत्येक क्रेडिट लगभग 30 घंटे के अध्ययन-प्रयास के बराबर होता है । इसमें सभी प्रकार की शिक्षण गतिविधियाँ शामिल हैं, जैसे कि लाइव सत्रों में भाग लेना, रिकॉर्ड किए गए पाठों को सुनना, और पाठ्यक्रम से संबंधित मूल्यांकन कार्य पूरा करना ।
प्रयास का विभाजन:
• व्याख्यान (रिकॉर्ड किए गए पाठ) – 40 घंटे
• स्व-अध्ययन – 40 घंटे
• मूल्यांकन (Assessments) – 10 घंटे
What is the effort required to complete this course ?
• This is a 3-Credit Course, with total expected Student effort of 90 hrs.
• Each credit in our system is equivalent to approximately 30 hours of learner-effort comprising all learning activities. This includes the time for attending the live sessions, listening to the recorded class material, and completing the assessments prescribed for the course.
Effort Breakup
• Lectures (Recorded Lessons) - 40h
• Self-Study - 40h
• Assessments - 10h (edited)
पाठ्यक्रम के बारे में अधिक जानें
हितोपदेश एक प्रसिद्ध संस्कृत ग्रंथ है, जो नैतिक शिक्षा, व्यवहारिक ज्ञान और जीवन के महत्त्वपूर्ण संदेशों को सरल एवं रोचक कहानियों के माध्यम से सिखाता है। इसे नारायण पंडित ने लगभग ९/१० वीं शताब्दी में लिखा था । यह ग्रंथ प्राचीन पंचतंत्र से प्रेरित है, लेकिन इसमें नई रचनात्मकता तथा महाभारत, पुराण आदि अनेक शास्त्रों से लिए गए श्लोकों का सुंदर समन्वय है ।
हितोपदेश चार भागों में विभाजित है – मित्रलाभ (मित्र प्राप्ति), सुहृद्भेद (मित्रता में दरार), विग्रह (विवाद) और सन्धि (समझौता) । यह ग्रंथ जीवन में सही निर्णय लेने, उत्तम आचरण अपनाने और नीति से जुड़े मूल्य सीखने की प्रेरणा देता है, जो आज भी सभी के लिए उपयोगी हैं ।
Hitopadesha is a well-known Sanskrit text that teaches moral values, worldly wisdom, and practical life lessons through engaging stories, often featuring animals as characters. It was written by Narayana Pandita, who is believed to have lived around the 9/10th century CE. The text draws heavily from the earlier Panchatantra but is distinct in its arrangement and in its inclusion of verses from various sources such as the Mahabharata, Kamandakiya neetisara and other works on ethics and polity.
The Hitopadesha is divided into four sections – Mitralabha (gaining friends), Suhrd-bheda (breaking friendships), Vigraha (war or conflict), and Sandhi (peace or reconciliation). These sections offer valuable insights into human behavior, diplomacy, and leadership, making the text relevant for both personal development and governance.
पाठ्यक्रम
हितोपदेशः – प्रास्ताविका, मित्रलाभः
Hitopadesha – Introduction and Mitralabha
क्या मुझे प्रमाणपत्र मिलेगा ?
हाँ, जो शिक्षार्थी पाठ्यक्रम की सभी आवश्यकताएँ (यूनिट क्विज़ + अंतिम परीक्षा (MCQ) + 1 मौखिक प्रोजेक्ट) कम से कम 60% या उससे अधिक अंकों के साथ पूरी करेंगे, उन्हें व्योम लैब्स द्वारा ई-प्रमाणपत्र (E-Certificate) प्रदान किया जाएगा ।
1.Unit Quizzes: Each Unit Quiz may be attempted only once. Participants must complete all quizzes to qualify for the Oral Project.
2. Final Test (MCQ): The final multiple-choice test will be announced at the conclusion of the course.
3. Project / Oral Submission: Only participants who have completed all the above assessments and secured an overall average score of 60% or above (calculated from all quizzes and the final MCQ) will be eligible to submit the Project / Oral assessment.
Scroll above and Click on the "Enrol for Free" button.
If you have not signed in, you can sign in. If you are a new user, you can get a new account for free in less than 2 minutes.
Once you enrol, you can access all materials from your learning dashboard.
For any issues/questions, please check our FAQ page / Help-videos.